Wednesday, 20 March 2024

मजबूरियां शराफ़त को भी ले आती है बाज़ार में




















जरूरत कैसी-कैसी निकल आती है घर-बार में
मजबूरियां शराफ़त को भी ले आती है बाज़ार में

साथ रखना हमेशा बुजुर्गों को अपने
ज़ंजीर रिश्तो की पड़ी रहती है परिवार में

आज न जाने क्या ग़रज़ निकल आई
परिंदा ख़ुद ही सर पटकने लगा है दीवार में

यह कैसी सज़ा मुझें वो शख़्स दे गया
जान बख़्श दी मेरी उस क़ातिल ने पलटवार में

ना दिखाया करो डर सैलाबों का सरफ़रोशों को
हमारे हौसले से ज़्यादा धार नहीं तुम्हारी तलवार में


वज़ह ऐसी के अपने लबों पे चुप्पी रखता हूं
मुझपे इल्ज़ाम कई लगे हैं मोहब्बत के कारोबार में

इन ख़्वाहिशों के शहर में बह रही है आंधियां
किशती साहिल पे आ जाएगी ग़र हिम्मत हो पतवार में





Saturday, 16 March 2024

पहली बार का नशा रहता है
















क्या सितम है तेरे आने का ख़्याल बना रहता है
तू मेरा है कि नहीं यही सवाल बना रहता है

तेरे चेहरे में ऐसा क्या है ये तो मालूम नहीं
फिर एक तुझपे ही क्युं मेरा ध्यान लगा रहता है

जब कभी देखता हूं मैं पलट कर तुझे
हर बार वही पहली बार का सा नशा रहता है

लोग हंसते हैं मुझपे तेरा नाम ले लेकर
ये क्या कम है, तेरे नाम से मेरा नाम जुड़ा रहता है

उसकी आंखें सुर्ख़ बनी रहती है आजकल
क्या वो भी मेरी तरह रातभर जगा रहता है

लोग आते हैं ग़म भुलाते हैं चले जाते हैं
यह मकान यूं ही वीरान बना रहता है

अब समंदर भी मुंह देखकर पानी पिलाने लगा
प्यासा आजकल बस किनारे पे खड़ा रहता है





Tuesday, 12 March 2024

सियासत शायरी











कुछ ऐसी सोच माहौल की बना देनी चाहिए
उठती हर आवाज़ दबा देनी चाहिए
जरूरी नहीं के शमशीर क़त्ल के वास्ते ही उठे
कभी-कभी दहशतगर्दी के लिए भी लहरा देनी चाहिए

तुम सजदा करो उसे लिहाज़ ना हो, ग़र ये मुमकिन है
फिर कैसे किसी बुत को तुम ख़ुदा बनाते हो?

अभी तुम्हारा ओहदा निचले दर्जे का है।
अभी तुम्हें सियासत के मायने मालूम नहीं।।

मेरी इन खुश्क आंखों ने एक सदी का दौर देखा है
कब्रिस्तान में लेटी लाशों का नज़ारा कुछ और देखा है

यूं आसान नहीं होता, सच झूठ समझ पाना
कईं नक़ाब पड़े हैं, एक चेहरे पे आजकल

कब तक मुझें पाबंदियों कि हयात में जीना होगा
किस फ़र्ज़ से गै़रत के नाम, जहन्नुम में जीना होगा

ज़िंदगी शायरी




















जिनके हाथ तजुर्बे से भरे होते हैं
जिंदगी के खेल में माहीर वही लोग बडे होते हैं
साथ रखना हमेशा बुजुर्गों को अपने
बलाएं छूती नहीं, जिन हाथ में ताबीज़ बंधे होते हैं

एक उलझन-सी है जो रास्ता भटका देती है
उलझी बात को और उलझा देता है
हवाएं ऐसी भी है यहां जो छुप‌ के चलती हैं
कोई भटकती चिंगारी जहां मिली, सुलगा देती है

परिंदे याद करेंगे, ढूंढेंगे मेरा निशां
कुछ इस क़दर उनके ज़ेहन में उतर जाऊंगा
लोग लगे हैं काटने इस बरगद की जड़ें
मैं शाखों से उग जाऊंगा

ये मंजर भी एक रोज़ दिखलाऊंगा उसे
एक सरफ़रोश से रू-ब-रू कराऊंगा उसे
अभी एक हुकुम का इक्का बाकी है मेरी आस्तीन में
जब खेल ख़त्म करना होगा तो खेल जाऊंगा उसे

जरूरत कैसी-कैसी निकल आती है घर-बार में
मजबूरियां शराफ़त को भी ले आती है बाज़ार में

आज न जाने क्या ग़रज़ निकल आई
धरती की तरफ़ आसमां पिंघलने लगा

दर्द-ए-इश्क में मैं बद-हवास तो नहीं
लाइलाज हूं, बद-ज़ात तो नहीं

चार दिन लाए थे खुदा से लिखवाकर हयात में
दो सनम-परस्ती में गुजर गए, दो खुदा-परस्ती में

समंदर बड़ी खामोशी से जख़्मों को छुपाता हैं
दरिया थोड़ा बह लेती है तो रो देती है

कैसी तौबा, कैसा सजदा, बेगुनाह के लिए
सब बेईमानी लगती है एक तन्हा के लिए

यह शहर भी बड़ा अजीब है मसीहाओं का
गुनहगार बेगुनाहों को आइना दिखा रहे हैं

मेरी ग़ैरत से ना इस कदर उलझा करो तुम
जब उतरती है तो लोग नज़र से उतर जाते हैं

एक तो ग़मे-आशिक़ी और ये मुफ़लिसी
सितम इतना ना जी सकता हूं, ना पी सकता हूं

इन दिनों गर्दिश में है सितारे अपने
वरना एहसान बांटे हैं बहोत खै़रात में हमने

मुश्किल है वफ़ा-ए-गुल की ज़मानतदारी
सुबह महकता हैं, शाम तक मुरझा जाता हैं

डूबे रहते हैं कई राज़ समंदर के सीने में
उलझी हैं कईं दरियाँ इसकी गहराई में

यह हमारी गलती थी हमें आज पता चला
दुनिया घूमनी थी जब एक मक़ाम पे बैठे रहे

Saturday, 9 March 2024

बरसों की शनासाई

एक शख़्स की और मेरी शनासाई है, लड़ाई है
दुनिया की ना माने तो वो प्यार भी कर सकता है

सुना है वो शख़्स कान का बहुत कच्चा है
किसी ग़ैर की बातों पे एतबार भी कर सकता है

अपने दिल की बात कहने से पहले कईं दफ़ा सोचो
सामने वाला बेफ़िक्री से इंकार भी कर सकता है

उससे इश्क में सब कुछ ला-हासिल लगा मुझे
काम पे रखने से पहले ख़बरदार भी तो कर सकता है

वो रहता है हमेशा दुश्मनों के साथ मिलकर
वो चाहे तो मुझे होशियार भी कर सकता है

उसी का हाथ है यारों साज़िश-ओ-नवाज़िश में
वो साबित मुझे धोखे से गुनहग़ार भी कर सकता है

अब यूं ना दिखाओ डर सैलाबों का सरफ़रोशों को
जान हथेली पे हो जिसकी दरिया पार भी कर सकता है


Wednesday, 6 March 2024

मुहब्बत शायरी (4 line)












एक ज़माना लगा मुझे, तेरी मोहब्बत कमाने में
वक़्त नहीं लगता था मुझे वक़्त गवाने में
तेरी सारी तस्वीरें जला डाली मैंने एक-एक कर
बाख़ुदा हाथ कांपने लगे, आख़िरी तस्वीर जलाने में

मेरे मुंह से जो निकले हर बात दुआ हो जाए
सज़ा ऐसी मिले उसे, वो रिहा हो जाए
वो लोग जो समझते हैं, उनका ही दिल धड़कता है
वो भी इश्क में इतना तड़पे, मेरे बराबर में खड़ा हो जाए

यह जो इश्क है मेरा बदनाम नहीं होना चाहिए
मुहब्बत पे मेरी कोई इल्ज़ाम नहीं होना चाहिए
दर्द-ए-दिल की दवा करो मुझे ऐतराज नहीं
पर तबीयत में मेरी आराम नहीं होना चाहिए

छुपाकर ज़माने से राज़ तेरा, दिल में दफ़न कर लूं
अपनी मैय्यत पे ओढ़ लूं, तुझको कफ़न कर लूं
ये जो ग़म तेरा, मिला मुझे, सबसे हसीन है
बता कैसे किसी ग़ैर को, मैं इसमें शारीक़ कर लूं

इस आलम में तेरा मुझे छू जाना जरूरी है
खुशबू बनके रूह में उतर जाना जरूरी है
मेरे सफ़र में उठ रहे हैं गर्दिशों के गुबार
तेरे दामन का मेरे सर पे बिखर जाना जरूरी है

तुम्हें ऊपर से जो बताया गया है सच नहीं है
ख़्याल दिल में जो उगाया गया है सच नहीं है
तुम मुझे देखते फिरते हो दुनिया की नज़र से
मेरी आंखों में आकर पढ़ लो सच नहीं है

तेरी जुल्फ़े इस कलंदर को ज़ंजीर क्या करेगी
हौसला ग़र फ़ौलादी हो तो शमशीर क्या करेगी
मैं अग़र गिर के संभल जाऊं तेरी आंखों से
फिर तू ही बता मेरे लिए नई तरकीब क्या करेगी

वो शख़्स इश्क़ की गली से गुजरा बड़ा मुतमइन
अब कैसे कटेंगे उसके लम्हात तेरे-बिन
एक कबूतर को न जाने कौन-सा रोग़ लग गया
कराहता फिरता है, सुबह-शाम-रात-दिन

पहले उसने मुझसे बिछड़ने के बहाने ढूंढे
फिर फिर-मिलने के कई ज़माने ढूंढ़े
बेकरार मैं भी था, बहुत वो भी थी मग़र
दुनिया दीवार बन गई जब रिश्ते हमने पुराने ढूंढे


Saturday, 2 March 2024

गर्मी पर शायरी

के मौसम गर्मी का बडा ही बे-दर्दी होता है
ज़ालिम रज़ाई भी कतराती है नज़दीक आने में

Friday, 1 March 2024

तूफ़नों में दरिया में नाव चलानी पड़ती है
















कहां आसां होता है सफ़र, इक तरफा मुहब्बत का
तूफ़नों में दरिया में नाव चलानी पड़ती है

यूं ही नहीं बनता ख़ुदा, कोई किसी का मुहब्बत में
बदले वफ़ा के उनसे वफ़ा निभानी पड़ती है

किसी के दिल में उतरने का यही तो पहला क़दम है
नज़रे दुनिया से बचाकर उससे नज़र मिलानी पड़ती है

मुहब्बत की हिफ़जत करनी पड़ती है बड़ी फ़िक्री से
छुपकर ज़माने से यह रस्म निभानी पड़ती है

यूं ही नहीं आसानी से मिलता है कोई चाहने वाला
किसी के दिल में बसने की कीमत चुकानी पड़ती है

कईं बार वो छोड़ जाने को कहता है बीच राह में
दर्द-ए-जिग़र से उसे आवाज़ लगानी पड़ती है

भुला चुका हूं वैसे तो उसे दुनिया की नज़र में
महफ़ूज़ हवा से रखकर यह समां जलानी पड़ती है

के इश्क का अंदाज़ है क्या, किसी दिलदार से पूछो
जलाकर खुद को जिंदगी उनकी रोशन बनानी पड़ती है