Posts

Showing posts from March, 2023

दीवान ए सत्यं

Image
प्यार की बस एक यही शर्त होनी चाहिए इंसान की इंसान को पहचान होनी चाहिए यह बात जुदा है के वो नहीं आएंगे पर दिल की इल्तिजा है थोड़ा इंतजार और कर एक दौर था तेरे आगोश में कटती थी मेरी रातें एक दौर है मेरे हाथों को तेरे शाने भी मयस्सर नहीं कल जितनी गरमी थी, आज उतनी नरमी है वो दौर जवानी आने का था, यह दौर जवानी जाने का है मालूम है मेरे दिल की दहलीज़ उन्हें लेकिन। ज़िद पे अड़े हैं कोई उनको पुकार ले।। आज प्यार को जिस्मानी मकसद बता रहे कुछ लोग अच्छा ही रहा जो हमने किसी से इज़हार ना किया कुछ इस तरह से लोग अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं बातों से पेट भर रहे आंसू पिला रहे हैं