Sher (2 lines)
ये जरूरी नहीं हर बात शक़्ल ए अल्फाज़ ही हो
मोहब्बत में खामोशी भी हाले-दिल बयां करती है
मय पीकर तो मेरे जज़्बात नहीं संभलते मुझसे
होश में रहता हूं तो ख़ामोश बहुत रहता हूं
मेरी नज़रें जब उसकी जुल्फ़ों में उलझ जाती है
होश में रहता हूं तो ख़ामोश बहुत रहता हूं
मेरी नज़रें जब उसकी जुल्फ़ों में उलझ जाती है
जागते रहते हैं रात भर, कमबख़्त नींद कहां आती है
दिल बड़ा चाहिए मोहब्बत के निशां छुपाने में
हर किसी से तो यह तूफान संभाला नहीं जाता
तेरे चेहरे पे जज्बातों की शबनम लिपटी है
अब मैं मुहब्बत कहूं या परेशानी कहूं इसे
दवा है या ज़हर है तजुर्बेकार को पता है
क्या तुमने 'सत्यं' को ख़ाक समझ रखा है
इश्क़ फिर से, कोई मजाक समझ रखा है
जब कभी तन्हाई में तेरी याद ने सताया मुझे
बस मूंदकर आंखों को तेरी सूरत देखा किए
Comments
Post a Comment