Followers

Tuesday, 8 October 2024

समंदर से भी यार यारी रखा करो (Ghazal)


समंदर से भी यार यारी रखा करो
या उस पार जाने की कोई तैयारी रखा करो

घर जाओ तो आईना जरूर देखना
अपनी भी थोड़ी जिम्मेदारी रखा करो

संभलकर उडो आसमानों की ऊंचाई पर
श्येन से भी अपनी पहरेदारी रखा करो

पेड़ लगाए हैं तो पत्थरबाज़ों से रहो होशियार
कच्चे फलों पे भी थोड़ी निगरानी रखा करो

हमें यह पता चला तो चला के वो बेवफा है
आईने तुम ना इस कदर जी भारी रखा करो

घर के अंदर दग़ाबाज़ भी दुश्मन से काम नहीं
चिरागों पे अपने रोशनी बहुत सारी रखा करो


---------------------------------------
देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें









Saturday, 21 September 2024

Sher (2 lines)










ये जरूरी नहीं हर बात शक़्ल ए अल्फाज़ ही हो
मोहब्बत में खामोशी भी हाले-दिल बयां करती है

अब मैं अपने होठों को प्यासा नहीं रखता
कई सहराओं से गुज़रा हूं दरिया तक आने में

मुहब्बत क्या है यह बीमार को पता है
दवा है या ज़हर है तजुर्बेकार को पता है

मंजिल और कितनी दूर है मोहब्बत की
अभी और कितना सफ़र में मुझे चलना होगा

क्या तुमने 'सत्यं' को ख़ाक समझ रखा है
इश्क़ फिर से, कोई मजाक समझ रखा है

ना जाने आजकल ये क्या हो गया है मुझे
पहले आईना देखता हूं फिर देखता हूं तुझे

Saturday, 14 September 2024

नक़ाब शायरी

















यूं आसान नहीं होता सच झूठ समझ पाना
कईं नक़ाब पड़े हैं इक चेहरे पे आजकल

कब तक मुझें पाबंदियों कि हयात में जीना होगा
किस फ़र्ज़ से गै़रत के नाम जहन्नुम में जीना होगा

रुख़ से नक़ाब हटाकर नज़र अंदाज़ करती हो
माज़रा क्या है जो हिजाब से दीदार करती हो?

Friday, 13 September 2024

यह रखना याद मुनाफ़े की तिजारत के वास्ते।
इश्क की नई दुकानों पे कीमत सस्ती होती है।।


Tuesday, 9 July 2024

वो छोड़ गया मुझे (Nazm)














वह जा चुका, मुझे अपनी गिरफ़्त से निकाल के
हम ही उलझे हुए हैं जाल में, सिर अपना डाल के

वैसे तो वो ग़ैर से भी खुलके मिलता है
हम ही आदमी ना निकले, उसके ख़्याल के

उसका रिश्ता फक़्त सुफ़ेद झूठ पे टिका था
कैसे मुकम्मल देता ज़वाब वो, मेरे सवाल के

उस बे-मुरव्वत ने बेरुख़ी की इंतिहा कर दी
हम देखते रहे तमाशे, उसके कमाल के

उम्रभर की चाहत का बदला हमको यूं मिला
हिस्से में आए किस्से बस, उसके मलाल के

अब जो मिला है तजुर्बा उसे खोकर तो ये जाना
मोहब्बत में उठते हैं क़दम, बहुत देखभाल के

---------------------------------------
देखने के लिए क्लिक करें

Saturday, 29 June 2024

मेरे जाने के बाद | Mere jane ke baad (Ghazal)






ये रास्ते, ये फ़िज़ाएं, यहीं रह जाएंगे, कल के लिए
और रह जाएंगी मेरी यादें, मेरे जाने के बाद

हमें कमसिनी में घर से निकाला गया था, बे-कसूर
मेरे वालिद ने ये बताया था, जी भर आने के बाद

तुम्हें आंख भरके कोई ना देखेगा, ज़माने में
बहुत रुलाएंगी कुछ बातें, मां-बाप गुजर जाने के बाद

अब वो बद-मिज़ाज बर्दाश्त की हद से गुजरने लगा
आ गया है यह सलीक़ा उसे, बेटी घर आ जाने के बाद

मैंने भी अब अपने दिल को, पत्थर का कर लिया
मयख़ाना चला जाता हूं, उसकी याद आ जाने के बाद

मैं अक्सर सोचता हूं, कोई ग़ज़ल अपने हालत पे लिखूं
मोहब्बत ही लिख जाता है, कलम हाथ में आ जाने के बाद

यह जो गुरूर है मेरा बस बेरुख़ी पे टिका है
उतर जाता है नशे-सा, मोहब्बत से बुला लेने के बाद

उलझ-उलझ-सी गई ज़िन्दगी, सबको अपना कहते-कहते
आसान बनाया है इसे, सबको औकात पे लाने के बाद

पुरानी ईट सही हम के बे-कद्री से ना फेंक
हमें ही अलग कर रहे हो, हमसे सर छुपाने के बाद

---------------------------------------
देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें




Monday, 17 June 2024

तेरे जाने के बाद (नज़्म) Nazm
















सोचा ना था मैं बिखर जाऊंगा, तेरे जाने के बाद
आज फिर याद आ रहा है तू, तेरे जाने के बाद

फिर ग़म ने ली है करवट, तुझे भूलाने के बाद
हम अक्सर रोते हैं तन्हाई में, तेरे जाने के बाद 

सफ़र तन्हा ही है हमारा, तेरा ना आने के बाद
दिन-सहरा रात-क़यामत है, तेरे जाने के बाद

उठते हैं दुआ में हाथ मेरे, याद तेरी आने के बाद
बिगड़ते जा रहे हैं हालात मेरे, तेरे जाने के बाद

रुला गया तू उम्रभर को, एक-पल हंसाने के बाद
बे-दिली ओढ़ ली है मैंने, तेरे जाने के बाद

---------------------------------------
देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें