आज न जाने क्या गरज निकल आई
धरती की तरफ आसमान पिंघलने लगा
के नशा तेरे प्यार के पागलपन का ही था
एक सर-बुलंद, परस्तिश में, सरफरोश बन गया.
एक सर-बुलंद, परस्तिश में, सरफरोश बन गया.
हाथ में शराब है, आगोश में हो तुम
अब फैसला तुम ही करो मैं कौन सी को छोड़ दूं
हरेक रंग के फूल से इश्क़ है मुझे
मैंने मुहब्बत के रास्ते में कभी रंग को ना आने दिया
मेरी दुआ है के मुहब्बत सबकी सलामत होनी चाहिए
पर सबका भला चाहने वाले को भी किसी की दुआ लगनी चाहिए
अब फैसला तुम ही करो मैं कौन सी को छोड़ दूं
हरेक रंग के फूल से इश्क़ है मुझे
मैंने मुहब्बत के रास्ते में कभी रंग को ना आने दिया
मेरी दुआ है के मुहब्बत सबकी सलामत होनी चाहिए
पर सबका भला चाहने वाले को भी किसी की दुआ लगनी चाहिए
इन दिनों ही हम कुछ जुदा-जुदा से रहने लगे
एक जमाने में हमने फूलों की बहोत इज्जत की
--------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment