मेरी बदनसीबी ने ख़ाक में मिला रखा था मुझें
वो ख़िज़ां के मौसम की आंच दिल में दफ़न है
फिर भी छूते रहें क़दम मेरे क़ामयाबी की मंज़िल
ये मेरी मां की दुआओं का असर है
मेरा दिल गवाही ये बार-बार देता है
जब है पिता सलामत तो चाहत नहीं ख़ुदा की
इस मतलबी दुनिया में कोई सहारा ना मिला
वो मां थी जो मरने के बाद भी मेरे काम आई
आ मेरे जिग़र के टुकडे तुझे आंखों में बसा लूं
तूने चलना भी नहीं सीखा और दरिया सामने है तेरे
______________________
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :
https://youtu.be/UcOdA45dKXc
No comments:
Post a Comment