Followers

Thursday, 22 December 2022

किस्मत किसी शख़्स को आजमाती नहीं
















हर आदमी को वहशी दरिंदा ना समझो
हर औरत भी औलाद को कोठे पे बैठाती नहीं

दुनिया उजाड़ने में हवा का किरदार बड़ा होता है
चिराग की लौ ही अकेले घर को जलाती नहीं

इन दिनों मेरा ही काम सबसे मुश्किल लगा मुझे
मैं बेरोज़गार हूं रोज़गार पे दुनिया बुलाती नहीं

हर शख़्स इस दुनिया में किस्मत को आजमाता है
कभी किस्मत किसी शख़्स को आजमाती नहीं

यूं ही न जमाने ने उसे खुदा का खिताब दिया
मां खून पिलाती है अपना भूखा सुलाती नहीं

अपने गुनाहों की तौबा ख़ुदा से राब्ते में कर
मैदान ए हश्र में फ़रियाद काम आती नहीं

कितने ही सावन बीत गए प्यास अधूरी लगती है
इश्क की आग है एक पल में तो बुझ पाती नहीं

यूं तो सभी ग़ज़ल मैंने उसकी तारीफ़ में लिखी
पर कोई भी मुकम्मल ता'अरुफ कराती नहीं




No comments:

Post a Comment