Posts

Showing posts from April, 2021

बदलता मौसम - Nazm

Image
कहीं अर्थी पे मातम है, कहीं डोली पे बहार आई कहीं अश्कों का मौसम है, कहीं खुदग़र्जी नज़र आई कहीं चौखट पे पाबंदी, कहीं जलसें में बहार आई कहीं एहतियात फ़रमाई, कहीं जमात फ़रमाई कहीं दूरियों का मौसम, कहीं जमघट पे हवा आई किसी की हयात ना रही, किसी ने कर दी बेहयाई कहीं दहशत का आलम है, कहीं वहशत है छाई कहीं पे झूठ फैलाया, कहीं लाशें बिछाई ____________________________ वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=FdQ8bsuoUwk&t=2s

बाबा साहब आंबेडकर की शायरी | Shayari on Baba Sahab Ambedkar | Part 3

Image
कुछ फ़रिश्ता कहते हैं कुछ मसीहा कहते हैं यहां सबके अपने बड़प्पन हैं बड़प्पन में रहते हैं छुपकर भी ना छुपने वाला वो सूरज ऐसा उगा जिसको अदब से दुनिया वाले बाबा साहब कहते हैं वो शख़्स हमें सदियों की मिसाल दे गया संविधान रचा और समता की मशाल दे गया नींद से उठा था एक फ़रिश्ता तूफ़ान की तरह और सारी बलाओं को अपने साथ ले गया हर साज़िश को उसने दुश्मन की नाकाम कर दिया जो भी आ गया पनाह में उसे माफ़ कर दिया ना शमशीर, ना भीम ने उठाया ख़ंजर बस इल्म की ताकत से सब इंसाफ़ कर दिया तेरी नापाक साज़िश को इरादे को समझ रखा है बड़ी ग़लतफ़हमी में है जो हमें ख़ाक समझ रखा है हमने ज़िगर में उतारी है तस्वीर 'बाबा साहब' की यूं ही बातों में मिटा दोगे कोई मजाक समझ रखा है दुनिया में कहीं ऐसा नजारा ना हुआ बे-सहारों का कोई सहारा ना हुआ यूं तो सूरमा हुए कई कद्दावर दुनिया में मेरे भीम जैसा धरती पे दोबारा ना हुआ ____________________________ वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=qhNEiAI5Y7c

खामोश हसरत | Khamosh Hasrat | Anil Satyam

Image
बरसों के बाद उनकी सूरत जो देख ली बेबात रो पड़े हैं एक भूली सी याद पे दिल्लगी की थी हमने वो मुस्कुराएंगे वो रूठ ही जा बैठे इस छोटी-सी बात पे ज़्यादती हमारे साथ आशिकी में हो गई दिल को जो हमने रख दिया नादां के हाथ पे कभी भूलने भी ना देता है उनका ख़याल मुझको वो रूठना-मनजाना उनका बात-बात पे कोशिश मेरी सब बेकार ही रही भूल पाने की यादें उनकी बढ़ती चली जब हर सांस पे वो एक दफ़ा तो कहते तुमसे प्यार है हम हद से गुजर जाते इतनी-सी बात पे मैं भी जुदा उससे वो भी जुदा-जुदा एक-दूसरे से हो गए जुदा, जुदा-सी बात पे ____________________________ वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=6p8Lz8Q-bqw