कभी ग़ौर से ना देखा पत्थर का बुत है वो
तू दे सज़ा उनको या ख़ुदा ऐसी
के प्यार उनका भी किसी बेख़ुद पर आए
शायद आज मेरी दुआ रंग ला रही है
मैंने तड़पते देखा है उसे किसी के प्यार में
कह दे ख़ुदा उनसे चले आए मुझसे मिलने
आंखे झपकती है मेरी कहीं देर ना हो
मैंने कसम उठायी थी ना ग़ुनाह करने की
मालूम ना था लोग मोहब्बत को ज़ुर्म समझते हैं
कईं मोड़ से गुज़रे राहे उल्फ़त में 'सत्यं'
सोचा था मैंने यूं आसानियां होंगी
_____________________________________
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :