Followers

Friday, 21 August 2020

जी चाहता है... - Ghazal




हो ना जाऊं दूर तुझसे ए मेरे सनम
सांस बनके तुझमें समा जाने को जी चाहता है

तेरी दूरियां सही जाने की हिम्मत नहीं मुझमें
बनके लहू तेरी रगों में बह जाने को जी चाहता है

एक मेरे सिवा ना आए तुझे कोई नज़र हर-सू
कुछ इस कदर तेरे दिल में उतर जाने को जी चाहता है

हर ख़्वाहिश ग़ुम जाती है तेरा दीदार होते ही
बनाके ख़ुदा सज़दा तुझे किये जाने को जी चाहता है

कभी देख ले तू मेरा इम्तिहान लेकर
तेरे लिए हद से गुजर जाने को जी चाहता है

मुझे ज़िंदगी ने पल-पल रुलाया है बहुत
तेरा साथ पा के हंसते जाने को जी चाहता है

तू भी तो देख एक बार मोहब्बत करके मुझसे
तुझे जिंदगी में अपनी लाने को जी चाहता है

ए सनम अब तू भी तो कोई जवाब दे
क्या अभी तुझे मेरा दिल तोड़ जाने का जी चाहता है?

No comments:

Post a Comment