Posts

Showing posts from 2024

समंदर से भी यार यारी रखा करो (Ghazal)

Image
समंदर से भी यार यारी रखा करो या उस पार जाने की कोई तैयारी रखा करो घर जाओ तो आईना जरूर देखना अपनी भी थोड़ी जिम्मेदारी रखा करो संभलकर उडो आसमानों की ऊंचाई पर श्येन से भी अपनी पहरेदारी रखा करो पेड़ लगाए हैं तो पत्थरबाज़ों से रहो होशियार कच्चे फलों पे भी थोड़ी निगरानी रखा करो हमें यह पता चला तो चला के वो बेवफा है आईने तुम ना इस कदर जी भारी रखा करो घर के अंदर दग़ाबाज़ भी दुश्मन से काम नहीं चिरागों पे अपने रोशनी बहुत सारी रखा करो --------------------------------------- देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वो छोड़ गया मुझे (Nazm)

Image
वह जा चुका, मुझे अपनी गिरफ़्त से निकाल के हम ही उलझे हुए हैं जाल में, सिर अपना डाल के वैसे तो वो ग़ैर से भी खुलके मिलता है हम ही आदमी ना निकले, उसके ख़्याल के उसका रिश्ता फक़्त सुफ़ेद झूठ पे टिका था कैसे मुकम्मल देता ज़वाब वो, मेरे सवाल के उस बे-मुरव्वत ने बेरुख़ी की इंतिहा कर दी हम देखते रहे तमाशे, उसके कमाल के उम्रभर की चाहत का बदला हमको यूं मिला हिस्से में आए किस्से बस, उसके मलाल के अब जो मिला है तजुर्बा उसे खोकर तो ये जाना मोहब्बत में उठते हैं क़दम, बहुत देखभाल के --------------------------------------- देखने के लिए क्लिक करें

मेरे जाने के बाद | Mere jane ke baad (Ghazal)

Image
ये रास्ते, ये फ़िज़ाएं, यहीं रह जाएंगे, कल के लिए और रह जाएंगी मेरी यादें, मेरे जाने के बाद हमें कमसिनी में घर से निकाला गया था, बे-कसूर मेरे वालिद ने ये बताया था, जी भर आने के बाद तुम्हें आंख भरके कोई ना देखेगा, ज़माने में बहुत रुलाएंगी कुछ बातें, मां-बाप गुजर जाने के बाद अब वो बद-मिज़ाज बर्दाश्त की हद से गुजरने लगा आ गया है सलीक़ा उसे, बेटी घर आ जाने के बाद मैंने भी अब अपने दिल को, पत्थर का कर लिया मयख़ाना चला जाता हूं, उसकी याद आ जाने के बाद मैं अक्सर सोचता हूं, कोई ग़ज़ल अपने हालत पे लिखूं मोहब्बत ही लिख जाता है, कलम हाथ में आ जाने के बाद यह जो गुरूर है मेरा, तेरी बेरुख़ी पे टिका है उतर जाता है नशे-सा, मोहब्बत से बुला लेने के बाद उलझ-उलझ-सी गई ज़िन्दगी, सबको अपना कहते-कहते आसान बनाया है इसे, सबको औकात पे लाने के बाद पुरानी ईट सही हम के बे-कद्री से ना फेंक हमें ही अलग कर रहे हो, हमसे सर छुपाने के बाद --------------------------------------- देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

तेरे जाने के बाद (नज़्म) Nazm

Image
सोचा ना था मैं बिखर जाऊंगा, तेरे जाने के बाद आज फिर याद आ रहा है तू, तेरे जाने के बाद फिर ग़म ने ली है करवट, तुझे भूलाने के बाद हम अक्सर रोते हैं तन्हाई में, तेरे जाने के बाद  सफ़र तन्हा ही है हमारा, तेरा ना आने के बाद दिन-सहरा रात-क़यामत है, तेरे जाने के बाद उठते हैं दुआ में हाथ मेरे, याद तेरी आने के बाद बिगड़ते जा रहे हैं हालात मेरे, तेरे जाने के बाद रुला गया तू उम्रभर को, एक-पल हंसाने के बाद बे-दिली ओढ़ ली है मैंने, तेरे जाने के बाद --------------------------------------- देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

अब और क्या बाकी रहा कमाने में

Image
उलझी-सी एक शाम मेरी ढली है कई ज़माने में हम खोए हुए थे बरसो से उस शहर पुराने में वो जैसा भी है उसे वैसे ही क़ुबूल कर जिंदगी रूठ जाती है, बेवजह आज़माने में हमने उतरन को भी बदन पे शौक़ से औढ़ा दुनिया सुकून ढूंढ रहा थी, नए पुराने में मेरे सिरहाने पर दो चिराग कर रहे थे उजाला अंधेरे कामयाब हो गये मुझे रुलाने में गुनहगारों से भरा यह जो शहर है यहां हर-एक लगा है, दूसरे की कमी गिनाने में ये सिलसिला कोई कल की बात तो नहीं माहताब रोशन है आफ़ताब से, हर ज़माने में साहिब-ए-मसनद को गुमां है, झूठी हवाओं पे लगे हैं नादान, मुरझाएं गुल खिलाने में मैंने रिश्ते संजोए, मुक़द्दर संवारे, सबको साथ रखा अब और क्या बाकी रहा कमाने में --------------------------------------- देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

मजबूरियां शराफ़त को भी ले आती है बाज़ार में

Image
जरूरत कैसी-कैसी निकल आती है घर-बार में मजबूरियां शराफ़त को भी ले आती है बाज़ार में साथ रखना हमेशा बुजुर्गों को अपने ज़ंजीर रिश्तो की पड़ी रहती है परिवार में आज न जाने क्या ग़रज़ निकल आई परिंदा ख़ुद ही सर पटकने लगा है दीवार में यह कैसी सज़ा मुझें वो शख़्स दे गया जान बख़्श दी मेरी उस क़ातिल ने पलटवार में वज़ह ऐसी के अपने लबों पे चुप्पी रखता हूं मुझपे इल्ज़ाम कई लगे हैं मोहब्बत के कारोबार में इन ख़्वाहिशों के शहर में बह रही है आंधियां किशती साहिल पे आ जाएगी ग़र हिम्मत हो पतवार में

पहली बार का नशा रहता है

Image
क्या सितम है तेरे आने का ख़्याल बना रहता है तू मेरा है कि नहीं यही सवाल बना रहता है तेरे चेहरे में ऐसा क्या है ये तो मालूम नहीं फिर एक तुझपे ही क्युं मेरा ध्यान लगा रहता है जब कभी देखता हूं मैं पलट कर तुझे हर बार वही पहली बार का सा नशा रहता है लोग हंसते हैं मुझपे तेरा नाम ले लेकर ये क्या कम है, तेरे नाम से मेरा नाम जुड़ा रहता है उसकी आंखें सुर्ख़ बनी रहती है आजकल क्या वो भी मेरी तरह रातभर जगा रहता है लोग आते हैं ग़म भुलाते हैं चले जाते हैं यह मकान यूं ही वीरान बना रहता है अब समंदर भी मुंह देखकर पानी पिलाने लगा प्यासा आजकल बस किनारे पे खड़ा रहता है

बरसों की शनासाई

Image
एक शख़्स की और मेरी  शनासाई है, लड़ाई है दुनिया की ना माने तो वो प्यार भी कर सकता है सुना है वो शख़्स कान का बहुत कच्चा है किसी ग़ैर की बातों पे एतबार भी कर सकता है अपने दिल की बात कहने से पहले कईं दफ़ा सोचो सामने वाला बेफ़िक्री से इंकार भी कर सकता है उससे इश्क में सब कुछ ला-हासिल लगा मुझे काम पे रखने से पहले ख़बरदार भी तो कर सकता है वो रहता है हमेशा दुश्मनों के साथ मिलकर वो चाहे तो मुझे होशियार भी कर सकता है उसी का हाथ है यारों साज़िश-ओ- नवाज़िश में वो साबित मुझे धोखे से गुनहग़ार भी कर सकता है अब यूं ना दिखाओ डर सैलाबों का सरफ़रोशों को जान हथेली पे हो जिसकी दरिया पार भी कर सकता है

तूफ़नों में दरिया में नाव चलानी पड़ती है

Image
कहां आसां होता है सफ़र, इक तरफा मुहब्बत का तूफ़नों में दरिया में नाव चलानी पड़ती है यूं ही नहीं बनता ख़ुदा, कोई किसी का मुहब्बत में बदले वफ़ा के उनसे वफ़ा निभानी पड़ती है किसी के दिल में उतरने का यही तो पहला क़दम है नज़रे दुनिया से बचाकर उससे नज़र मिलानी पड़ती है मुहब्बत की हिफ़जत करनी पड़ती है बड़ी फ़िक्री से छुपकर ज़माने से यह रस्म निभानी पड़ती है यूं ही नहीं आसानी से मिलता है कोई चाहने वाला किसी के दिल में बसने की कीमत चुकानी पड़ती है कईं बार वो छोड़ जाने को कहता है बीच राह में दर्द-ए-जिग़र से उसे आवाज़ लगानी पड़ती है भुला चुका हूं वैसे तो उसे दुनिया की नज़र में महफ़ूज़ हवा से रखकर यह समां जलानी पड़ती है के इश्क का अंदाज़ है क्या, किसी दिलदार से पूछो जलाकर खुद को जिंदगी उनकी रोशन बनानी पड़ती है

आशिक का इंटरव्यू (not completed)

 ( प्रत्यक्ष साक्षात्कार)  प्रश्न : पहले तो आप पाठकों को अपना नाम बताइए उत्तर :   "जी मेरा नाम आशिक है" प्रश्न : महिलाओं के बारे में आपके क्या विचार हैं उत्तर :  मैं महिलाओं की इज्जत बहुत करता हूं प्रश्न : महिलाओं से आप किस तरह का संबंध रखते हैं उत्तर :  महिलाओं से मेरा एक ही संबंध है और वो है यौन-संबंध।  प्रश्न : क्या आप फ्लाइंग सिख को जानते हैं उत्तर :  जी नहीं,  फ्लाइंग किस तो जानता हूं प्रश्न : कल रोज़-डे है। कैसी लड़की को रोज़ देना पसंद करेंगे?  उत्तर :  उसे, जो मुझे रोज़ देगी Aap mujhe kya bolna chahte ho  O lv u Nanga parvat 123... Sex 7 Mujhe strike Sare part dekhne hai

मुस्कुराहट पे मेरी पहरा बैठा दिया

Image
1222 1222 1222 1222 बैठा हुआ था सुकूं से एक साए तले मैं  किसी ने जला दिया घर मेरा, सहरा बना दिया कभी जो उस तरफ देखूं एक जन्नत नज़र आती थी किसी ने मुस्कुराहट पे मेरी, पहरा बैठा दिया अर्श की बुलंदियों पे था एक तेज़-परवाज़ कभी एक सैययाद की निग़ाहो ने, पिंजरे में ला दिया पीठ पीछे वो मेरी ख़ामियां गिनाता है मोहब्बत में जिसके सामने, सिर अपना झुका दिया उसकी एक नज़र से, मेरी तबीयत में बहार रहती थी फैर ली आंखें उधर, इधर वीराना बना दिया हम घबराकर ख़्वाब से आधी रात में जगते हैं एक सगंदिल ने, जां पे मेरी सदमा लगा दिया ख़्वाब अच्छे देखने का तो मुझको भी हक़ है फिर क्यों मेरे जज़्बात को उसने दबा दिया सबको लगा के मुझपे बुरे साये का असर है पागल थे उसके प्यार में हम, था ख़ुद को भुला दिया सोचा ना था इस मोड़ से भी गुजरेंगे हम 'सत्यं' हंसते हुए एक इंसान को मुर्दा बना दिया कभी नाम भी ना आता था मेरे लब पे मोहब्बत का वो ख़ुद साहिल पे खड़ा रहा, पर मुझको डूबा दिया