आंबेडकर साहब की शायरी | Ambedkar Sahab Shayari



जिसका कोई जवाब ना हो ऐसा कोई सवाल मिले
वो राह दिखाती लोगों को जलती कोई मशाल मिले
मैंने इतिहास के पन्नों को कईं बार पलटकर देखा
बाबा साहब सी दुनिया में दूजी ना कोई मिसाल मिले

इक बागबां सूखे पेड़ों पे लहू की बारिश करता रहा
कतरा-कतरा उम्मीद की क्यारियों में भरता रहा
सूरज भी थक के उठता है इक रात के बाद
वो मसीहा हमारी खातिर दिन-रात इक करता रहा

दिया ना खुदा ने जो इक इंसान दे गया
मुस्कुराहट का अपनी वो बलिदान दे गया
काल को दे दी कुर्बानी अपने लाल की
बदले में हमें खुशियों का वरदान दे गया

खुदाओं के शहर में वो खुदा से ज्यादा दे गया
औरत को पिछडों को जीने का इरादा दे गया
ये ब्रह्मास्त्र भी ऊंच नीच का कल टूट ही जाएगा
वो जाते-जाते संविधान की मजबूत ढाल दे गया

गुम अंधेरों में थी गुज़री ज़िंदगी मेरी
अब सवेरों की राह पे मेरा सफ़र है
खुल गए सब रास्तें जहां में मेरे लिए
ये मेरे बाबा की हिदायत का असर है

इक फ़रिश्ते ने अंधेरों में रोशनी कर दी
बुझती मशाल में दहकती चिंगारी भर दी
लिखकर किताबे कानून इंसानियत के मायने बदले
पहनाकर लिबास बराबरी का इज़्ज़त ऊंची कर दी

वो इमान बदलने की बात करते हैं
समता का विधान बदलने की बात करते हैं
यह वो लिबास है जिसमें लिपटी है सबकी इज़्ज़त
फिर किस मुंह से संविधान बदलने की बात करते हैं

वो शख़्स हर शख़्स की तक़दीर हो गया
पढ-लिखकर इंसाफ़ की, शमशीर हो गया
कल्पना में तो सुनी थी, लक्ष्मणरेखा हमने
बाबा का लिखा, पत्थर की लकीर हो गया

उस फ़रिश्ते ने, हम पे बड़ा एहसान किया है
आज़ादी की खातिर ख़ुद को कुर्बान किया है
तुम्हें अंदाजा नहीं ए सोई हुई कौम के लोगों
कांटो पे चल के फूलों का बिस्तर हमें दिया है

दुनिया में कहीं ऐसा नजारा ना हुआ
बे-सहारों का कोई सहारा ना हुआ
बाबा तो बहुत आए ज़माने में मग़र 
बाबा भीम जैसा कोई दोबारा ना हुआ
____________________________

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :

https://youtu.be/1iJI28CyekU


Comments

Popular posts from this blog

मेरे जाने के बाद | Mere jane ke baad (Ghazal)

भारत और भरत?

तेरे जाने के बाद (नज़्म) Nazm