इतना काम तो कर - ग़ज़ल

तू देखकर चेहरा ना पहचानेगी मुझको
कभी दिल के करीब आ बात तो कर
तू साथ दे ना दे मेरा कोई बात नहीं
पर मेरी मोहब्बत का ऐतबार तो कर
प्यार में हद कर दी आपने चुप रहकर
चंद सवाले-हाल मेरे साथ तो कर
मायूस ना हो जाऊं इस खामोशी पे तुम्हारी
कुछ मेरी मोहब्बत का हिसाब तो कर
संगदिल कहे तुम्हें जमाना मंजूर नहीं
इस कदर रुसवाई मोहब्बत की सरेआम ना कर
डरता हूं तुझे दूर करते आंखों से
कुछ सफर तय मेरे साथ तो कर
हो जाएंगी सब आरजू पूरी मेरी
चंद पल मुझसे तू प्यार तो कर
थाम लेंगे उम्रभर ये विश्वास दिलाते हैं
हिम्मत करके आगे अपना हाथ तो कर
_________________________
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://youtu.be/y8urZEaeBUw
Comments
Post a Comment