शायरी ज़रा हटके | Shayari Zara Hatke












मैंने हर सहर सैर सहरा-ए-शहर में की
ये सोचकर वो इक दिन रू-ब-रू होंगे

आंखें आंखों-आंखों में आंखों से मिलने लगी
आंखों से शर्माकर आंखें आंखों में झुकने लगी

बदले में दिल के हमारा भी दिल गया
खोया कुछ नहीं दिल का करार मिल गया

के नशा तेरे प्यार के पागलपन का ही था
एक सर-बुलंद, परस्तिश में, सरफ़रोश बन गया

मेरी ग़ैरत से ना इस कदर उलझा करो तुम
जब उतरती है तो लोग नज़र से उतर जाते हैं

एक तो ग़मे-आशिक़ी और ये मुफ़लिसी
सितम इतना ना जी सकता हूं, ना पी सकता हूं

______________________________________

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://youtu.be/k-OwZLuuSoA

Comments

Popular posts from this blog

मेरे जाने के बाद | Mere jane ke baad (Ghazal)

तेरे जाने के बाद (नज़्म) Nazm

अंबेडकर और मगरमच्छ