हास्य शेरो-शायरी | Funny and Comedy Sher Shayari
पर क्या करूं तेरी ज़ुल्फ़ों में जूं बहुत है
वो एक हंसी ना, दूसरी हंस गई
मैं पटा रहा था तीसरी को, चौथी पट गई
यह एहसान कर दे कहना मान ले मेरा
कहीं डूब मर जाके, के मुंह दिखे ना दिखे ना तेरा
जिंदा रहते वो इज़हारे-मोहब्बत ना कर सकी
अब भूत बनके मेरे पीछे पड़ी है
शे'र तो मैं मार दूं, तकरार से डरता हूं
कहीं सज़ा ना दे दे मुझको, सरकार से डरता हूं
यह सच है दोस्तों ख़ुदा सबसे बड़ा है
वरना सिकंदर जैसे शाह बुखार से ना मारे जाते
इतना सूख गया हूं तेरी बेवफ़ाई से
के बस जी रहा हूं हकीम की दवाई से
वरना सिकंदर जैसे शाह बुखार से ना मारे जाते
इतना सूख गया हूं तेरी बेवफ़ाई से
के बस जी रहा हूं हकीम की दवाई से
तेरी बड़ी-बड़ी आंखों की क्या मिसाल दूं
लगता है तू डोरेमोन की बहन हो जैसे
लगता है तू डोरेमोन की बहन हो जैसे
एक तो वो बदशक्ल है
फिर ऊपर से बेअक़्ल है
____________________________
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :
https://www.youtube.com/watch?v=GcrDfWYyFkI&t=69s
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :
https://www.youtube.com/watch?v=GcrDfWYyFkI&t=69s
Comments
Post a Comment