हर किसी के रुतबे में थोड़ा फ़र्क होता है
कोई उन्नीस होता है, कोई बीस होता है
मैंने जलाया है यह चिराग तेरी सलामती के वास्ते
तू भी कोई काम ऐसा कर जिससे किसी को दुआ मिले
मेरी इन खुश्क आंखों ने एक सदी का दौर देखा है
कब्रिस्तान में लेटी लाशों का नज़ारा कुछ और देखा है
मैंने जलाया है यह चिराग तेरी सलामती के वास्ते
तू भी कोई काम ऐसा कर जिससे किसी को दुआ मिले
मेरी इन खुश्क आंखों ने एक सदी का दौर देखा है
कब्रिस्तान में लेटी लाशों का नज़ारा कुछ और देखा है
उम्र-तजुर्बा-बदन नाज़ुक-नाज़ुक तेरा
मत खेल पत्थर से चोट पहुंचेगी बहुत
तेरी उम्र क्या है, हस्ती क्या है? कुछ नहीं
दो पल की ज़िदगी है बस, ख़बर कुछ नहीं
मत खेल पत्थर से चोट पहुंचेगी बहुत
तेरी उम्र क्या है, हस्ती क्या है? कुछ नहीं
दो पल की ज़िदगी है बस, ख़बर कुछ नहीं
अब होगी तेरी रुसवाइयां महफिले-आवाम 'सत्यं'
बेखुदी में बढ़कर उनका दामन जो थामा है
हमसे ना पूछो इस दौर में कैसी गुजर रही है?
जिंदगी बस यूं ही उतार-चढ़ाव में उलझ रही है
बेखुदी में बढ़कर उनका दामन जो थामा है
हमसे ना पूछो इस दौर में कैसी गुजर रही है?
जिंदगी बस यूं ही उतार-चढ़ाव में उलझ रही है
__________________________
https://drive.google.com/file/d/17hAYayWGjf5zv2rDfBoG9ehr8hTngLBq/view?usp=drivesdk
__________________
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://youtu.be/ceDMkPYDfhg
No comments:
Post a Comment